पूरी प्रतियोगिता में गुजरात की नन्हीं किंजल का दिखा जलवा
पूरी प्रतियोगिता में गुजरात की नन्हीं किंजल का दिखा जलवा विजेता (बालिका) टीम की कप्तान ने कहा अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनना है सपना : किंजल बाला42 वीं राष्ट्रीय जूनियर का फाइनल में विजय हासिल करने के बाद गुजरात की कप्तान ने कहा कि उनका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत कर अपने राज्य एवं देश का नाम रोशन […]
पूरी प्रतियोगिता में गुजरात की नन्हीं किंजल का दिखा जलवा विजेता (बालिका) टीम की कप्तान ने कहा अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनना है सपना : किंजल बाला42 वीं राष्ट्रीय जूनियर का फाइनल में विजय हासिल करने के बाद गुजरात की कप्तान ने कहा कि उनका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत कर अपने राज्य एवं देश का नाम रोशन करने की तमन्ना है. उन्हें अपनी जीत के लिए अपने साथी खिलाड़ियों व कोच व मैनेजर को धन्यवाद दिया. बालिका वर्ग की हर मैच में विरोधियों को छकाती दिखी छपरा (सदर). 42 वीं जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान गुजरात बालिका वर्ग की ‘लिटिल मास्टर’ के रूप में दिखी गुजरात बालिका टीम की कप्तान किंजल बाला. कद काठी में साधारण दिखने वाली गुजरात टीम की कप्तान जब कोट पर उतरती थी तथा अपने मन के अनुसार विरोधी दल की खिलाड़ियों को हर संभव छकाती दिखती थी.चार चचेरी बहनें गुजरात टीम की रीढ़ गुजरात बालिका टीम की कप्तान किंजल बाला के अलावे चचेरी बहनें चेंचल बाला, चेतन बाला, वीणा बाला एक ही परिवार से आती हैं. हालांकि गुजरात के एक ही गांव से इस टीम में सात खिलाड़ी है. गुजरात टीम की कैप्टन किंजल बाला कहती हैं कि हमारी टीम हर संभव बेहतर प्रयास के लिए सजग रहती है.