उपविजेता टीम के कप्तान ने कहा
उपविजेता टीम के कप्तान ने कहा बेहतर अभ्यास का मौका नहीं मिला : सूर्या संवाददाता-छपरा (सदर). गुजरात के खिलाड़ियों के वनिस्पत निश्चित तौर पर बेहतर अभ्यास का मौका हमें नहीं मिला. साई में गत दो वर्षों से ही हम वॉलीबॉल का प्रैक्टिस कर रहे है. ये कहना था 42 वीं राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल बालिका चैंपियनशिप […]
उपविजेता टीम के कप्तान ने कहा बेहतर अभ्यास का मौका नहीं मिला : सूर्या संवाददाता-छपरा (सदर). गुजरात के खिलाड़ियों के वनिस्पत निश्चित तौर पर बेहतर अभ्यास का मौका हमें नहीं मिला. साई में गत दो वर्षों से ही हम वॉलीबॉल का प्रैक्टिस कर रहे है. ये कहना था 42 वीं राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल बालिका चैंपियनशिप के उप विजेता रही साई टीम के कप्तान सूर्या का. साई की कप्तान ने कहा कि गुजरात की टीम के खिलाड़ियों के लिए गांव में भी बेहतर माहौल मिला है. एक गांव के ही कई खिलाड़ी होने के कारण वे शुरू से ही बेहतर प्रैक्टिस करती रही है. जबकि हमें उतना समय अभी नहीं मिल पाया है. ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन के बावजूद हमें परास्त होना पड़ा. हालांकि हमारा प्रयास बेहतर था.