जीवन में कौशल व ज्ञान का निखारना जरूरी

जीवन में कौशल व ज्ञान का निखारना जरूरी आरडीएस पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम नोट. फोटो नंबर 13 सीएचपी 12 है. कैप्सन होगा- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं ़संवाददाता-छपरा आरडीएस पब्लिक स्कूल में बच्चों के व्यावहारिक जीवन से जुड़े कौशल व ज्ञान को निखारने के कार्यक्रम की कड़ी में रविवार को प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:00 PM

जीवन में कौशल व ज्ञान का निखारना जरूरी आरडीएस पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम नोट. फोटो नंबर 13 सीएचपी 12 है. कैप्सन होगा- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं ़संवाददाता-छपरा आरडीएस पब्लिक स्कूल में बच्चों के व्यावहारिक जीवन से जुड़े कौशल व ज्ञान को निखारने के कार्यक्रम की कड़ी में रविवार को प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर नृत्य संगीत पर अभिभावकों व दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं लघु नाटिका ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का मंचन कर समाज को लिंग भेद के खिलाफ संदेश देने का सार्थक प्रयास किया. अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने बच्चों के छिपे हुए प्रतिभा को उभारने एवं बहुमुखी विकास हेतु इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विजेताओं को संरक्षक रामाधार सिंह द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. निदेशक जगदीश सिंह ने विद्यालय के कार्यक्रम, प्रयास व लक्ष्य से अभिभावकों को अवगत कराया. कार्यक्रम में सत्यम, नीरज, रितिका, सुमन, प्रत्युष, सौरभ, अंकित, आदित्य, संदीप, गरिमा, सिमरन, श्रेया, योगिता, अंजली, समीक्षा, मिताली, सुजाता, अपराजिता, संजना, शशि, मोनिका, अभिषेक, अजय व सुहानी आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की तैयारी में शिक्षक सफराज अहमद एवं अमत्या रत्नम ने बेहतर भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version