पेट्रोल पंप परिसर में खड़े ट्रक में लगी आग
पेट्रोल पंप परिसर में खड़े ट्रक में लगी आग जले ट्रक में मिला शव शव की नहीं हुई पहचान पुलिस मामले की जांच में जुटी ट्रक के मालिक, चालक व खलासी से की गयी पूछताछ नोट. फोटो दिघवारा से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारा छपरा-पटना सड़क मार्ग के मध्य थाना क्षेत्र के पश्चिमी […]
पेट्रोल पंप परिसर में खड़े ट्रक में लगी आग जले ट्रक में मिला शव शव की नहीं हुई पहचान पुलिस मामले की जांच में जुटी ट्रक के मालिक, चालक व खलासी से की गयी पूछताछ नोट. फोटो दिघवारा से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवारा छपरा-पटना सड़क मार्ग के मध्य थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप रविवार की सुबह मेसर्स केदार महाराज पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से ट्रक धू-धू कर जल उठा. इस घटना में ट्रक में रहस्मयी ढंग से एक युवक की मौत हो गयी. इसकी पहचान नहीं हो सकी. ट्रक से आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी एवं पुलिस व ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार, अवतार नगर थाना क्षेत्र के कर्मवारी पट्टी निवासी दशई राय के पुत्र राकेश राय का ट्रक हेमंतपुर गांव अवस्थित पेट्रोल पंप परिसर में लगा था. इसी बीच रविवार की सुबह चार बजे स्थानीय लोगों ने पंप परिसर में लगे ट्रक से आग की लपटों को निकलते देखा. इससे लोगों मे कोहराम मच गया एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुट गये एवं आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी.नहीं तो जल जाता पेट्रोल पंप समय रहते आग की ट्रक को पेट्रोल पंप परिसर से हटा लिया गया. इस कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिस जगह पर ट्रक में आग पकड़ी, वहां एक ही जगह पर दो पेट्रोल पंप स्थित है. पुलिस व स्थानीय लोगों की मुस्तैदी ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. उधर ट्रक में लगी आग को नियंत्रित करने के बाद देर सुबह ट्रक से पूर्णत जले अवस्था में पुलिस ने एक शव बरामद किया है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा जायेगा. पूर्णत जल जाने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी है. ट्रक से बरामद शव के रहस्यमयी ढंग से मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है. ट्रक के मालिक, चालक व खलासी से पूछताछ की जा रही है.