अनुसंधानकर्ता ने अधिवक्ता से मांगी रश्वित
अनुसंधानकर्ता ने अधिवक्ता से मांगी रिश्वत एसपी को दिया आवेदनसंवाददाता, छपरा (कोर्ट). न्यायालय द्वारा एक मामले में मांगी गयी रिपोर्ट के लिए अनुसंधानकर्ता से आग्रह करने पर उनके द्वारा रिश्वत मांगे जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला भगवान बाजार थाना कांड संख्या 265/15 का है, जिसके अधिवक्ता ने आइओ पर रिश्वत मांगने […]
अनुसंधानकर्ता ने अधिवक्ता से मांगी रिश्वत एसपी को दिया आवेदनसंवाददाता, छपरा (कोर्ट). न्यायालय द्वारा एक मामले में मांगी गयी रिपोर्ट के लिए अनुसंधानकर्ता से आग्रह करने पर उनके द्वारा रिश्वत मांगे जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला भगवान बाजार थाना कांड संख्या 265/15 का है, जिसके अधिवक्ता ने आइओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है. अधिवक्ता दीना नाथ सिंह ने उक्त आवेदन विधिमंडल के महामंत्री के माध्यम से देते हुए कहा है कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा 24 नवंबर को उपरोक्त मामले में थाने को रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. रिपोर्ट में विलंब होने पर अधिवक्ता स्वयं थाना गये और अनुसंधानकर्ता से रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया. इस पर उन्होंने अधिवक्ता श्री सिंह से रिपोर्ट भेजने के एवज में रिश्वत के रूप में मोटी रकम की मांग की. रिश्वत देने से इनकार करने पर आइओ ने कहा कि यही थाने का नियम है. विधि मंडल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने एसपी से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.