फसल क्षति के मुआवजे के लिए चक्कर लगा रहे हैं किसान

फसल क्षति के मुआवजे के लिए चक्कर लगा रहे हैं किसान बीडीओ ने भुगतान पर लगायी रोकसंवाददाता, जलालपुर. बीते खरीफ मौसम के दौरान अपनी गाढ़ी कमाई लगा कर धान की उपज करनेवाले दर्जनों किसानों को अब तक उनकी फसल की क्षति नहीं मिल पायी है. इसके लिए किसान प्रखंड मुख्याालय से लेकर बैंक तक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:26 PM

फसल क्षति के मुआवजे के लिए चक्कर लगा रहे हैं किसान बीडीओ ने भुगतान पर लगायी रोकसंवाददाता, जलालपुर. बीते खरीफ मौसम के दौरान अपनी गाढ़ी कमाई लगा कर धान की उपज करनेवाले दर्जनों किसानों को अब तक उनकी फसल की क्षति नहीं मिल पायी है. इसके लिए किसान प्रखंड मुख्याालय से लेकर बैंक तक का आये दिन चक्कर लगा रहे हैं. किसानों ने बताया कि बैंक अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि बीडीओ द्वारा अधिप्राप्ति मद की राशि बैंक से निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. इस वजह से फसल क्षति की राशि किसानों के खातों में नहीं भेजी जा रही है. ऐसी स्थिति में एक साल बीत जाने के बावजूद कीमत नहीं मिलने से एक ओर किसानों को आर्थिक तंगी के बीच कर्ज लेकर खेती करनी पड़ रही है. दूसरी ओर प्राकृतिक की मार व प्रशासनिक कारगुजारियों से किसानों का मनोबल किसानों का मनोबल टूट रहा है. किसान शिव पूजन राम, विवेक कुमार, सुदामा राम, अजीत आदि ने वरीय अधिकारियों से हस्ताक्षेप कराने की मांग की है. क्या कहते हैं अधिकारीकिसानों के खेतों में फसल क्षति की राशि जल्द भेज दी जायेगी. कुछ कारणवश राशि रोकी गयी है. जांच के बाद तुरंत निष्पादित कर दिया जायेगा. राजेश भूषणप्रखंड विकास पदाधिकारी, जलालपुर

Next Article

Exit mobile version