17 को होनेवाली जिप की बैठक को ले तैयारी जोरों पर

17 को होनेवाली जिप की बैठक को ले तैयारी जोरों पर संवाददाता, छपरा (सदर). सारण जिला पर्षद की सामान्य बैठक 17 दिसंबर को होनेवाली है. इसे लेकर जिला पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी रविकांत तिवारी के द्वारा जिला पर्षद अध्यक्ष के निर्देश पर बैठक बुलायी गयी है. लगभग 10 माह के बाद होनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:26 PM

17 को होनेवाली जिप की बैठक को ले तैयारी जोरों पर संवाददाता, छपरा (सदर). सारण जिला पर्षद की सामान्य बैठक 17 दिसंबर को होनेवाली है. इसे लेकर जिला पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी रविकांत तिवारी के द्वारा जिला पर्षद अध्यक्ष के निर्देश पर बैठक बुलायी गयी है. लगभग 10 माह के बाद होनेवाली जिला पर्षद की बैठक में सरकार विभिन्न विभाग यथा कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण आदि तमाम जिला स्तर के पदाधिकारियों को बैठक में शामिल विभागीय प्रगति रिपोर्ट लेकर आने के लिए निर्देशित किया गया है. हालांकि इस बैठक में जिला पर्षद के भी कई अहम समस्याओं एवं जिला पर्षद की संपत्ति व आय बढ़ाये जाने को लेकर जोरदार बैठक होनेवाली है. यह बैठक पंचायती राज व्यवस्था के तहत मार्च से अप्रैल में होनेवाले चुनाव को लेकर अंतिम बैठक ही मानी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version