प्रशक्षिण शिविर में होगा बिहार टीम के खिलाड़ियों का चयन
प्रशिक्षण शिविर में होगा बिहार टीम के खिलाड़ियों का चयन संवाददाता, दिघवारा. किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों काे एक सप्ताह का प्रशिक्षण 18 दिसंबर से राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज परिसर में शुरू होगा, जो 24 दिसंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण शिविर में सारण, पटना, सीवान, बेगूसराय, वैशाली, दरभंगा मधुबनी व भागलपुर समेत कई जिलों के बॉक्सर हिस्सा […]
प्रशिक्षण शिविर में होगा बिहार टीम के खिलाड़ियों का चयन संवाददाता, दिघवारा. किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों काे एक सप्ताह का प्रशिक्षण 18 दिसंबर से राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज परिसर में शुरू होगा, जो 24 दिसंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण शिविर में सारण, पटना, सीवान, बेगूसराय, वैशाली, दरभंगा मधुबनी व भागलपुर समेत कई जिलों के बॉक्सर हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. बिहार किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेट्री अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में विभिन्न जिलों से पहुंचनेवाले किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम का चयन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ी नयी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 28 से 31 दिसंबर तक चलनेवाले सातवीं सब जूनियर, आठवीं जूनियर व नौवीं सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. बिहार टीम में शामिल खिलाड़ियों को प्रदेश के खेल मंत्री शिवचंद्र राम दिल्ली के लिए रवाना करेंगे.