एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र खुला

एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र खुला परसा. नगर पंचायत के परसा बाजार में एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र की शाखा खोली गयी. उद्घाटन एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक निमेश कपूर तथा लोजपा के जिलाध्यक्ष विगन राम मांझी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपस्थित लोगों से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:41 PM

एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र खुला परसा. नगर पंचायत के परसा बाजार में एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र की शाखा खोली गयी. उद्घाटन एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक निमेश कपूर तथा लोजपा के जिलाध्यक्ष विगन राम मांझी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपस्थित लोगों से कहा कि बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने से स्थानीय व्यवसायी एवं लोगों को बैंकिंग कार्यों के लिए काफी सहूलियत होगी. वहीं चेक की सुविधाएं छोड़ कर मुख्य शाखा में मिलनेवाली सभी सुविधा ग्राहक सेवा केंद्र के उपभोक्ताओं को दी जायेगी. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याण योजनाओं की खाता खोलने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ताकि ज्यादा-से- ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ दिया जा सके. प्रबंधक ने उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए स्वयं मुख्य शाखा में आकर शिकायत करने एवं शिकायतों को यथाशीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि शोभनाथ राय, वार्ड पार्षद रामनरेश राय, चंद्रदेव सिंह, शिक्षक हरेंद्र राय, ललन सिंह, अखिलेश कुमार, कुमार अशोक, राजनारायण राय, बबलू कुमार, अमरेंद्र कुमार आदि गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version