अनुदान के लिए जमा कराया गया आवेदन
अनुदान के लिए जमा कराया गया आवेदन संवाददाता, बनियापुर. रबी फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को दिये जानेवाले डीजल अनुदान के आवेदन लेने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गयी. उक्त आशय की जानकारी बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इस मद में प्रथम किस्त के तहत लगभग 27 लाख […]
अनुदान के लिए जमा कराया गया आवेदन संवाददाता, बनियापुर. रबी फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को दिये जानेवाले डीजल अनुदान के आवेदन लेने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गयी. उक्त आशय की जानकारी बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इस मद में प्रथम किस्त के तहत लगभग 27 लाख रुपये का आवंटन प्रखंड के लिए हुआ है. आवेदन जमा होने के साथ ही आवश्यक प्रक्रिया पूरा करते हुए अनुदान राशि का वितरण प्रारंभ किया जायेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयू रवि दास ने बताया कि भरे हुए आवेदन के साथ किसानों को अधिकृत पेट्रोल पंप से खरीदे गये डीजल का कैश मेमो, जमीन की लगान रसीद तथा किसान के फोटो के साथ जमा करना है. इसके आधार पर जांचोपरांत किसानों की सूची तैयार कर अनुदान का लाभ दिया जायेगा. तीन सौ रुपया प्रति एकड़ की दर से किसानों के बीच तीन बार सिंचाई के लिए अनुदान राशि दी जायेगी.