एडीआरएम से मिल उपलब्ध कराया समझौता पत्र
एडीआरएम से मिल उपलब्ध कराया समझौता पत्र नोट. फोटो नंबर 14 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- एडीआरएम को समझौता पत्र देते प्रतिनिधि संवाददाता, सोनपुर. कौशल विकास केंद्र संचालन के लिए रेलवे द्वारा भवन व भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए कौशल विकास के केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने विभाग व रेलवे […]
एडीआरएम से मिल उपलब्ध कराया समझौता पत्र नोट. फोटो नंबर 14 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- एडीआरएम को समझौता पत्र देते प्रतिनिधि संवाददाता, सोनपुर. कौशल विकास केंद्र संचालन के लिए रेलवे द्वारा भवन व भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए कौशल विकास के केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने विभाग व रेलवे के बीच हुए समझौता पत्र को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अपर रेल प्रबंधक आरपी मिश्रा को उपलब्ध कराया. मंत्री श्री रूडी के निर्देश पर भाजपा के राज्य परिषद् सदस्य राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को एडीआरएम श्री मिश्रा से भेंट कर पत्र सौंपा एवं कौशल विकास केंद्र संचालन के लिए भवन व भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया. एडीआरएम ने पत्र प्राप्ति के बाद आश्वासन दिया कि इससे भवन व भूमि आवंटन में सुविधा होगी. श्री राकेश के साथ राहुल कुमार सिंह, रंधीर कुमार, मुन्ना सिंह आदि शामिल थे.