कपड़ा व्यवसायी को नशा खिला कर 30 हजार लूटे
कपड़ा व्यवसायी को नशा खिला कर 30 हजार लूटेपरसा (छपरा). परसा थाना क्षेत्र के बनौता गांव के एक 30 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने नशा खिला कर 30 हजार रुपये लूट लिये़ युवक प्यारुद्दीन का पुत्र मुन्ना अंसारी बताया जाता है़ परिजनों ने बताया कि युवक कपड़ा खरीदने के लिए मढ़ौरा गया था. […]
कपड़ा व्यवसायी को नशा खिला कर 30 हजार लूटेपरसा (छपरा). परसा थाना क्षेत्र के बनौता गांव के एक 30 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने नशा खिला कर 30 हजार रुपये लूट लिये़ युवक प्यारुद्दीन का पुत्र मुन्ना अंसारी बताया जाता है़ परिजनों ने बताया कि युवक कपड़ा खरीदने के लिए मढ़ौरा गया था. लौटने के क्रम में युवक को अमनौर पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात अपराधियो ने चाय में नशीला पदार्थ डाल कर पिला दिया और घर आने के क्रम में खोरीपाकर चंवर के समीप बेहोशी की हालत देख 30 हजार रुपए लूट कर भागने में सफल रहे़ बेहोशी हालत में परिजनों ने उपचार के लिए परसा स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया़ जहां युवक का उपचार किया जा रहा है़