अभिनेता रणविजय का हुआ स्वागत
अभिनेता रणविजय का हुआ स्वागत छपरा. हिंदी सिनेमा के उभरते अभिनेता राव रणविजय सिंह के छपरा आगमन पर सक्सेस प्वाइंट संस्थान में सोमवार को स्वागत किया गया. रणविजय ने छात्रों के बीच अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए लगन, लक्ष्य निर्धारण व प्रयास को सफलता की कुंजी बताया. उन्होंने अपने अभिनय का नमूना पेश करते […]
अभिनेता रणविजय का हुआ स्वागत छपरा. हिंदी सिनेमा के उभरते अभिनेता राव रणविजय सिंह के छपरा आगमन पर सक्सेस प्वाइंट संस्थान में सोमवार को स्वागत किया गया. रणविजय ने छात्रों के बीच अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए लगन, लक्ष्य निर्धारण व प्रयास को सफलता की कुंजी बताया. उन्होंने अपने अभिनय का नमूना पेश करते हुए माया नगरी की सच्चाई से भी अवगत कराया. स्वागत में नीरज कुमार, अमरेंद्र सिंह, मुरारी शरण आदि शामिल थे. प्राणपति देवी ने रणविजय को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन सक्सेस प्वाइंट के निदेशक मनंजय कुंवर ने किया.