सारण प्रमंडल ने पटना प्रमंडल को किया पराजित

सारण प्रमंडल ने पटना प्रमंडल को किया पराजित नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में आयोजित उत्तर प्रमंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सारण प्रमंडल ने पटना को पांच विकेटों से पछाड़ कर लगातार दूसरी बार हरिहर कप पर अपना कब्जा बरकरार रखा. पहले खेलने का निर्णय लेते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:39 PM

सारण प्रमंडल ने पटना प्रमंडल को किया पराजित नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में आयोजित उत्तर प्रमंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सारण प्रमंडल ने पटना को पांच विकेटों से पछाड़ कर लगातार दूसरी बार हरिहर कप पर अपना कब्जा बरकरार रखा. पहले खेलने का निर्णय लेते हुए पटना ने कुल 20 ओवरों में छह विकट के नुकसान पर कुल 165 रन बनाया. जवाब में खेलने उत्तरी सारण टीम ने 18 ओवर दो गेंदों में पांच विकेटों से लक्ष्य को हासिल कर विजय का झंडा बुलंद किया. सारण की ओर से मंगल ने नाबाद 71 रन, हिमांशु ने 25 व विकास ने 22 व कप्तान प्रशांत सिंह ने नाबाद सात गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया. विजेता टीम को उप विकास आयुक्त रविकांत तिवारी, वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी व सोनपुर डीसीएलआर ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. मौके पर आयोजन समिति द्वारा विजेता कप्तान प्रशांत को 15 हजार रुपये नकद भी प्रदान किया गया. मौके पर डीपीओ प्रभात कुमार सिंह, श्यामदेव सिंह एसडीसीए के सचिव सुनील कुमार सिंह, मुकेश कुमार प्रिंस, मो. शहजाद, मनोज कुमार सिंह, सतीश कुमार, सुजीत कुमार, मीरा शर्मा, डॉ सुनील कुमार सिंह, राजकिशोर तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version