सारण व मुजफ्फरपुर के किसानों का विवाद सलटाने पहुंचे अधिकारी

सारण व मुजफ्फरपुर के किसानों का विवाद सलटाने पहुंचे अधिकारी फोटो नंबर 15 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- जमीन का निरीक्षण करते सीओ व थानाध्यक्ष. संवाददाता-मकेर. दियारा की जमीन को लेकर सारण एवं मुजफ्फरपुर जिले के किसानों के बीच हुए विवाद को लेकर जिलों के किसानों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:55 PM

सारण व मुजफ्फरपुर के किसानों का विवाद सलटाने पहुंचे अधिकारी फोटो नंबर 15 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- जमीन का निरीक्षण करते सीओ व थानाध्यक्ष. संवाददाता-मकेर. दियारा की जमीन को लेकर सारण एवं मुजफ्फरपुर जिले के किसानों के बीच हुए विवाद को लेकर जिलों के किसानों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसको लेकर मकेर सीओ शिवेंद्र कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के सीओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के रेवा घाट के समीप चांद ठहरा गांव के दियारा में दोनों जिलों के दर्जनों किसानों के साथ बैठक कर मामले का निपटारा कराया. मालूम हो कि सारण एवं मुजफ्फरपुर जिले के किसान हर साल दियारा में तरबूज, लौकी, खीरा, करैले की खेती करते हैं. मकेर अंचल से किसान दियारा की बंदोबस्ती कराकर खेती करते हैं. हर साल गंडक के बाढ़ का पानी आने के बाद दियारा में रेत का भाग परिवर्तित होते रहता है. इसी भाग को लेकर दोनों जिलों के किसानों में बराबर तनाव होते रहता है. सीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल सारण के एसडीओ, मुजफ्फरपुर जिले के एसडीओ, मकेर के सीओ, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया के सीओ के देख-रेख में दियारा की जमीन की मापी सैकड़ों किसानों के बीच करायी गयी थी. जिसमें सारण के दियारा की 40 प्रतिशत भाग एवं मुजफ्फरपुर जिले की 60 प्रतिशत भूमि का भाग का बंटवारा कर किसानों को बताया गया था. जिस पर दोनों जिलों के किसान सहमत हो अपनी खेती प्रारंभ कर दिये थे. फिर हुए विवाद पर उसी आधार पर फिर बंटवारा किया गया. जिस पर सभी किसान सहमत हो गये. मौके पर पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, उमेश सहनी, रामलाल सहनी, राजकुमार, रामप्रवेश सहनी, नवल सहनी, संजीत सहनी सहित सैकड़ों किसान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version