खाद-बीज के तीन दुकानों का लाइसेंस रद्द
खाद-बीज के तीन दुकानों का लाइसेंस रद्द फोटो नंबर 15 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- छापेमारी करते डीएओ कृष्णकांत झा .संवाददाता-मशरक. खाद-बीज की कालाबाजारी की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने मंगलवार को मशरक बाजार में छापेमारी कर अनियमितता बरतने वाले तीन खाद-बीज प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रद्द किये. जबकि दो बंद दुकानों पर […]
खाद-बीज के तीन दुकानों का लाइसेंस रद्द फोटो नंबर 15 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- छापेमारी करते डीएओ कृष्णकांत झा .संवाददाता-मशरक. खाद-बीज की कालाबाजारी की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने मंगलवार को मशरक बाजार में छापेमारी कर अनियमितता बरतने वाले तीन खाद-बीज प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रद्द किये. जबकि दो बंद दुकानों पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओंमकारनाथ सिंह को जांच करने का निर्देश दिया गया. छापेमारी के दौरान मशरक स्टेशन रोड अवस्थित सारण बीज भंडार, विजय भंडार और मशरक गोला रोड अवस्थित बबुआ जी फर्टिलाइजर के दुकानों में छापेमारी की गयी. जिसमें काफी अनियमितता पायी गयी और दो बंद दुकान श्रीराम खाद बीज भंडार और एक अन्य बीज भंडार पर शो कॉज किया गया और जांच की जिम्मेवारी बीएओ को दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सभी दुकानों से खाद-बीज की नमूना ली गयी है. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कृषि समन्वयक राकेश रंजन, कृषि सलाहकार अजीत कुमार आदि उपस्थित थे.