कंकाल की फोरेंसिक जांच से खुलेगा अज्ञात शव का राज
कंकाल की फोरेंसिक जांच से खुलेगा अज्ञात शव का राजहेमतपुर के पेट्रोल पंप पर ट्रक में लगी थी आग, जले ट्रक से बरामद मृत युवक की नहीं हो पायी पहचान मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए कड़ियों को जोड़ने में जुटी पुलिस, वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारासंवाददाता-दिघवारा. थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव अवस्थित पेट्रोल पंप परिसर […]
कंकाल की फोरेंसिक जांच से खुलेगा अज्ञात शव का राजहेमतपुर के पेट्रोल पंप पर ट्रक में लगी थी आग, जले ट्रक से बरामद मृत युवक की नहीं हो पायी पहचान मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए कड़ियों को जोड़ने में जुटी पुलिस, वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारासंवाददाता-दिघवारा. थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव अवस्थित पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी ट्रक में आग लगने के बाद रविवार को जले ट्रक से बरामद मृत युवक के अबतक पहचान नहीं हो पायी है. वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. अबतक मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है. लोगों की जुबान पर कई तरह के सवाल है. मसलन ट्रक में जिस युवक की मौत हुई वह युवक कौन था एवं वह ट्रक के अंदर तक कैसे पहुंच गया. दूसरी तरफ पुलिस इस बात का अनुसंधान कर रही है कि ट्रक पर मौजूद युवक की जलने से मौत हुई या फिर किसी षडयंत्र से उसकी हत्या कर दी. फोरेंसिक जांच के लिए शव को भेजा पटना घटना के बाद गंगा नदी के किनारे से बरामद पूर्णत: जले शव को पुलिस पहले पोस्टमार्टम केे लिए छपरा ले गयी जहां अत्यधिक जले होने के कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका. बाद में शव को शिनाख्त के लिए शित गृह में रखा गया. फिर न्यायालय का आदेश मिलने के बाद केश के अन्वेंषण कर्ता शिवभूषण सिंह बुधवार को शव के कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए पटना ले गये. ड्राइवर से पुलिस कर रही है पूछताछघटना के बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर व दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी 45 वर्षीय पारस सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को भरोसा है कि ड्राइव से मिली जानकारी से युवक की शिनाख्त होने के साथ उसके मौत की गुत्थी सुलझ सकती है. दर्ज प्राथमिकी में तीन नामजद घटना के बाद चौकिदार के बयान पर थाने में कांड संख्या 186/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें ट्रक के दो मालिक व ड्राइवर का नामजद किया गया. उधर पुलिस ने शव को बंदर का शव समझकर गंगा किनारे शव को ठिकाना लगाने वाले ठेला चालक को पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया है. हर कोई दिखा रहा है अनभिज्ञता घटना के बाद पुलिस ने पहले ट्रक मालिक और फिर ड्राइवर व खलासी से पूछताछ की मगर हर किसी ने घटना को लेकर अपनी अनभिज्ञता जतायी है. हर किसी का कहना है कि उनलोगों को फंसाने के लिए किसी ने उनके ट्रक का इस्तेमाल किया है. बहर हाल देखना यह है कि पुलिस मौत की इन अनसुलझी गुत्थी कबतक सुलझा पाती है और किस तरीके से अज्ञात शव की शिनाख्त कर पाती है. क्या कहते हैं थानाध्यक्षघटना के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है एवं पुलिस अनुसंधान के क्रम में कई लोगों से पूछताछ भी की है. जल्द ही मौत के अनसुलझी गुत्थी को सुलझाकर मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. सतीश कुमारथानाध्यक्ष, दिघवारा