चिंगारी से तीन घर जले, विकलांग वृद्ध झुलसा
चिंगारी से तीन घर जले, विकलांग वृद्ध झुलसा दरियापुर थाना क्षेत्र के भैरपुर गांव में देर रात अगलगी में दो मवेशी भी झुलसे गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए किया रेफर, हजारों मूल्य की संपत्ति जल कर राखसंवाददाता, दिघवारा. दरियापुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में मंगलवार की देर रात्रि अचानक लगी आग […]
चिंगारी से तीन घर जले, विकलांग वृद्ध झुलसा दरियापुर थाना क्षेत्र के भैरपुर गांव में देर रात अगलगी में दो मवेशी भी झुलसे गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए किया रेफर, हजारों मूल्य की संपत्ति जल कर राखसंवाददाता, दिघवारा. दरियापुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में मंगलवार की देर रात्रि अचानक लगी आग में एक ही गांव के तीन झोंपड़ी जल कर राख हो गये. वहीं अगलगी में एक विकलांग वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया. एक भैंस समेत दो मवेशी भी आग से झुलस गये हैं. झुलसे हुए विकलांग वृद्ध की पहचान 55 वर्षीय राजकुमार सहनी के रूप में हुई है. अगलगी में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ. बताया गया कि भैरोपुर निवासी विकलांग राजकुमार सहनी के घर में मंगलवार को चिंगारी से अचानक आग लग गयी एवं देखते ही देखते आग ने फुस से बने घर को अपनी चपेट में ले लिया. विकलांग होने के चलते सहनी भाग नहीं सके एवं आग से उनके शरीर का बायां हिस्सा पूरी तरह झुलस गया. वहीं घर के दो मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गये. बुधवार की सुबह सहनी को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.