सोनपुर मेले में लगायें ठहाका, व्यंग्य-परिहास को जुटेंगे नामचीन कवि

सोनपुर मेले में लगायें ठहाका, व्यंग्य-परिहास को जुटेंगे नामचीन कविपद्म श्री सुनील जोगी समेत राष्ट्रीय स्तर के कवि करेंगे शिरकत, छुटेंगे हंसी के फव्वारेनोट: सभी कवियों का फोटो नाम से है.संवाददाता- छपरा (सदर). 18 दिसंबर को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य पर्यटन पंडाल में ठहाका लगाने के लिए हो जाइये तैयार. पद्म श्री से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:26 PM

सोनपुर मेले में लगायें ठहाका, व्यंग्य-परिहास को जुटेंगे नामचीन कविपद्म श्री सुनील जोगी समेत राष्ट्रीय स्तर के कवि करेंगे शिरकत, छुटेंगे हंसी के फव्वारेनोट: सभी कवियों का फोटो नाम से है.संवाददाता- छपरा (सदर). 18 दिसंबर को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य पर्यटन पंडाल में ठहाका लगाने के लिए हो जाइये तैयार. पद्म श्री से नवाजे गये भारतीय लेखक व हास्य कवि सुनील जोगी के अलावे डॉ सुरेश अवस्थी, डॉ सुमन दुबे, सरदार मंजीत सिंह, राजेंद्र पंडित तथा पद्म अलबेला शामिल हैं. डीएम दीपक आनंद की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में 6 बजे से मुख्य पंडाल में हास्य व्यंग्य की रस धारा प्रस्फुटित होगी जो निश्चित तौर पर लोगों को निश्चित तौर पर गुदगुदायेगी. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बीके शुक्ला के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुनिल योगी को हिंदुस्तानी एकेडमी का चेयरमैन नियुक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया है. 75 से अधिक पुस्तकों के रचईता श्री योगी को इसी वर्ष भारत सरकार ने पद्म श्री से नवाजा है. वहीं डॉ सुरेंद्र अवस्थी की चप्पा-चप्पा चरखा चले, नो टेंशन, सब कुछ दिखता है, व्यंग्यो पैथी, कैची और आलपीन मुख्य व्यंग्य संग्रह है. ये राष्ट्रपति सम्मान एवं काका हाथरशी सम्मान से सम्मानित हो चुके है. हरियाणा के सरदार मंजित सिंह की शाकाहारी मक्खियां, मेरी शव यात्राएं, रौंग नंबर, बचके रहना, मुख्य व्यंग्य कृति है. रंग महोत्सव, एटा, तथा रोहिला क्लब बरैली से ये सम्मानित हो चुके हैे. डॉ सुमन दुबे, प्यार, राजनीति एवं भ्रष्टाचार पर हास्य एवं व्यंग्य की माहिर कवित्री है. उनकी कविताएं किसी को बिना हसाये नहीं छोड़ सकती. लखनऊ के राजेंद्र पंडित हास्य रस के प्रणेता है. उनकी ऑडियो सीडी, मदिरा मृतम ने श्रोताओं के बीच जबरदस्त वाहवाही लूटी थी.

Next Article

Exit mobile version