(पेज तीन लीड) अपराध पर कसेगी लगाम, पुलिस चुस्तएसपी के कड़े रूख से बढ़ी पुलिस की सक्रियता, जांच के दौरान 100 वाहनों को किया जब्त इंट्रो : आखिरकार पुलिस ने चुस्ती दिखानी शुरू कर दी. बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को जिले भर में जगह-जगह सड़कों पर पुलिस अफसरों ने वाहनों को रोक-टोक कर सघन जांच की. इस दौरान कई बाइकसवार धरे गये. कई मोटरसाइकिल चालकों ने गली-कूचे का रास्ता पकड़ लिया. विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी के निर्देश पर तमाम थानों की परिधि में सुबह से ही अभियान चला. आम-अवाम में सुरक्षा का एहसास जगाने के लिए गश्ती भी तेज कर दिया गया है. फोटो नंबर 16 सी.एच.पी 6 है कैप्सन होगा- वाहन जांच करते पुलिस पदाधिकारी. संवाददाता-छपरा (सारण). एसपी सत्यवीर सिंह के कड़े रूख के बाद जिले में पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है. पुलिस ने वाहन जांच तेज कर दिया है और शहर के गांधी चौक के पास बालू लदे ट्रैक्टर खड़ा करने वालों पर नकेल कसने लगा है. बुधवार को पुलिस ने जांच अभियान के दौरान 100 से अधिक वाहनों को जब्त किया. जिसमें सबसे अधिक दुपहिया वाहन शामिल है. अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने सख्त निर्देश दिया है और खासकर बैंक सुरक्षा और ट्रांजिट मनी की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया है. इसमें कोताही बरते जाने पर पुलिस पदाधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. सड़क किनारे खड़े वाहनों पर शिकंजा : शहर के गांधी चौक से लेकर मौना चौक तक सड़क किनारे खड़ा किये जाने वाले बालू लदे ट्रैक्टरों पर पुलिस प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने अवैध ढंग से सड़क किनारे खड़ा किये गये बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर चालान काट दिया. एक पखवारा पहले भी सीओ ने अभियान चलाकर एक दर्जन ट्रैक्टरों को जब्त किया था. पुलिस ने तेज की पेट्रोलिंग : शहर के अलावा पूरे जिले में पुलिस ने सघन वाहन जांच किया. जांच के दौरान 100 से अधिक वाहनों को जब्त कर चालान काट दिया गया. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल, दरोगा राय चौक, थाना चौक, गांधी चौक, नेवाजी टोला चौक, साढा ढाला चौक समेत कई स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसके अलावा जिले के सभी थाने की पुलिस ने भी वाहन जांच किया. डीटीओ ने की कागजातों की सघन जांच :जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर ने मंगलवार की रात अभियान चलाकर ओवर लोडिंग दो दर्जन वाहनों को जब्त किया. मुफस्सिल, भगवान बाजार, नगर, डोरीगंज तथा रिविलगंज, थाना क्षेत्रों में डीटीओ ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान ट्रक, पिक अप वैन, मिनी ट्रक तथा ट्रैक्टर समेत दो दर्जन वाहनों को जब्त किया गया. बाइक पर बैठे तीन सवार, काटा चालान :पुलिस ने बाइक पर ट्रिपल लोडिंग चलने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को चलाये गये अभियान के दौरान मुख्य रूप से बाइक पर ट्रिपल सवारों, बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की गयी. दुपहिया वाहनों को जब्त कर पुलिस ने चालान काट दिया. तीन लाख के राजस्व की वसूली :पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर जब्त किये गये वाहनों से करीब तीन लाख रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गयी. ट्रकों व बड़े वाहनों से सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति हुई. जब्त वाहनों का जुर्माना जमा करने वाले की डीटीओ कार्यालय में दिन भर भीड़ लगी रही. इसको लेकर गहमा-गहमी का माहौल रहा. क्या है उद्देश्य -सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाना-बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर नियंत्रण-अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण -वाहनों पर ओवरलोडिंग रोकना-चोरी के वाहनों को पकड़ना-टीन एजर्स बाइक चालकों पर अंकुश -धुम्रपान कर बाइक चलाने वालों को पकड़ना-वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों को दंडित करना-यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना-सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आम जनों को जागरूक करना -बाइक पर ट्रिपल लोडिंग करने वालों को दंडित करना-बिना कागजात के चल रहे वाहनों को जब्त करना क्या कहते हैं अधिकारीबैंकों की जांच, कैश वैन की निगरानी तथा अपराध नियंत्रण के मद्देनजर वाहन जांच अभियान के लिए सख्त निर्देश दिया गया है. इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है. सत्यवीर सिंहपुलिस अधीक्षक, सारणठंड के मौसम में देखते हुए वाहन जांच अभियान सघन रूप से चलाया जा रहा है. ठंड के कारण बाइक दुर्घटनाएं बढ़ी है. बिना कागजात के वाहन चलाने और ओवर लोडिंग कर चलाये जा रहे वाहनों पर लगाम कसा जा रहा है. श्याम किशोर जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण
(पेज तीन लीड) अपराध पर कसेगी लगाम, पुलिस चुस्त
(पेज तीन लीड) अपराध पर कसेगी लगाम, पुलिस चुस्तएसपी के कड़े रूख से बढ़ी पुलिस की सक्रियता, जांच के दौरान 100 वाहनों को किया जब्त इंट्रो : आखिरकार पुलिस ने चुस्ती दिखानी शुरू कर दी. बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को जिले भर में जगह-जगह सड़कों पर पुलिस अफसरों ने वाहनों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement