गर्भवती की मौत,चिकत्सिक के खिलाफ एफआइआर

गर्भवती की मौत,चिकित्सक के खिलाफ एफआइआरसंवाददाता-छपरा (कोर्ट). महज पांच हजार रुपये की खातिर एक गर्भवती महिला का उपचार नहीं करने जिससे कारण उसकी मौत हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के पति इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवा मठिया निवासी रूपेश कुमार सिंह ने शहर में स्थित एक मेटरनिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:26 PM

गर्भवती की मौत,चिकित्सक के खिलाफ एफआइआरसंवाददाता-छपरा (कोर्ट). महज पांच हजार रुपये की खातिर एक गर्भवती महिला का उपचार नहीं करने जिससे कारण उसकी मौत हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के पति इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवा मठिया निवासी रूपेश कुमार सिंह ने शहर में स्थित एक मेटरनिटी सेंटर की चिकित्सक को अभियुक्त बनाते हुए सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया है. आरोप में कहा है कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी माला देवी को उपचार के लिए 12 दिसंबर को भगवान बाजार थाना रोड स्थित एक मेटरनिटी सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सका ने तुरंत 25 हजार रुपये जमा करने को कहा उसके द्वारा 20 हजार रुपये दिये गये और बाकी की रकम लाने वह घर चला गया, जहां से अगले दिन रुपया लेकर आया तो उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी. उसने आरोप लगाया है कि पूरा पैसा जमा नहीं किया गया जिसके कारण इलाज नहीं हुई और पत्नी की मौत हो गयी. सीजेएम ने मामले को सुरक्षित अपने पास रख लिया है.

Next Article

Exit mobile version