एसडीओ ने जाना सरकारी कार्यालयों का हाल

एसडीओ ने जाना सरकारी कार्यालयों का हालतरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने दोपहर में किया. सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में सीडीपीओ कुमारी रेखा, प्रधान लिपिक अजय कुमार अनुपस्थित पाये गये. जिसकी हाजिरी एसडीओ ने काटी. इसके बाद एसडीओ मनरेगा कार्यालय पहुंचे, जहां पीओ अभिषेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:13 PM

एसडीओ ने जाना सरकारी कार्यालयों का हालतरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने दोपहर में किया. सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में सीडीपीओ कुमारी रेखा, प्रधान लिपिक अजय कुमार अनुपस्थित पाये गये. जिसकी हाजिरी एसडीओ ने काटी. इसके बाद एसडीओ मनरेगा कार्यालय पहुंचे, जहां पीओ अभिषेक रमन, कनीय अभियंता अरुण कुमार, पीटीए चंद्रशेखर दास अनुपस्थित पाये गये. प्रखंड कृषि कार्यालय भी बंद पाया गया. करीब एक बजे एसडीओ रेफरल अस्पताल पहुंचे. डॉ उमेश शर्मा, स्वीपर सुनील कुमार, ललन प्रसाद अनुपस्थित पाये गये. विकलांगता प्रमाण पत्र का पंजी नहीं पाया गया. जिस पर एसडीओ ने फटकार लगायी. सभी कार्यालयों के अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की हाजिरी काट एसडीओ के कारण बताओ नोटिस जारी किया. एसडीओ श्री राय एवं डीसीएलआर शिव कुमार राउत ने संयुक्त रूप से कहा कि हर हाल में प्रखंड का जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी एवं एमडीएम दुरुस्त किया जायेगा. टीम गठित कर जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version