बालू व्यवसायियों का गतिरोध खत्म
बालू व्यवसायियों का गतिरोध खत्मसंवाददाता-डोरीगंज (छपरा). पिछले 15 दिनों से ठप बालू व्यवसायियों की एक बैठक संगम तट स्थित सोन के मुहाने पर बुलाई गयी. जिसमें दर्जनों गांवों के बालू व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. जिसकी अध्यक्षता रायपुरबीन गांवा के मुखिया रामबाबू राय ने की. बैठक के दौरान सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि […]
बालू व्यवसायियों का गतिरोध खत्मसंवाददाता-डोरीगंज (छपरा). पिछले 15 दिनों से ठप बालू व्यवसायियों की एक बैठक संगम तट स्थित सोन के मुहाने पर बुलाई गयी. जिसमें दर्जनों गांवों के बालू व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. जिसकी अध्यक्षता रायपुरबीन गांवा के मुखिया रामबाबू राय ने की. बैठक के दौरान सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सोन के मुहाने पर नाव ले जाने के लिए रास्ता कटवाने में आने वाली कुल खर्च सभी व्यवसायी सामूहिक रूप से वहन करेंगे. जो सबके लिए सर्व सुलभ होगा. वहीं बैठक के दौरान पूर्व में अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद पर व्यवसायियों ने बताया कि सोन का रास्ता पहले एक निजी व्यक्ति के खर्च पर कटवाया गया था. जिसकी वसूली की जा रही थी. जिसके कारण यह गतिरोध उत्पन्न हुआ था. अब सामूहिक रूप से सबके सम्मिलित हो जाने पर सबके लिए सुलभ हो जायेगा. वहीं पूर्व में कुछ लोगों के द्वारा अवैध वसूली को लेकर सारण एसपी को दिये गये आवेदन को लोगों ने स्वार्थ से प्रेरित एवं बेबुनियाद बताया. बैठक में कश्मीरा राय, मनोज राय, शिवबली राय, मुंशी राय, वीर नारायण राय एवं नागेंद्र राय समेत सैकड़ों बालू व्यवसायी मौजूद थे.