मेला का मुख्य द्वार अतक्रिमण का शिकार
मेला का मुख्य द्वार अतिक्रमण का शिकार नोट. फोटो नंबर 16 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- मुख्य द्वार के पास किया गया अतिक्रमण संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य द्वार के दोनों किनारों को अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे में ले रखा है. जिसके कारण हरिहर नाथ द्वार से गुजरने वाले मेलार्थियों को […]
मेला का मुख्य द्वार अतिक्रमण का शिकार नोट. फोटो नंबर 16 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- मुख्य द्वार के पास किया गया अतिक्रमण संवाददाता-सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य द्वार के दोनों किनारों को अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे में ले रखा है. जिसके कारण हरिहर नाथ द्वार से गुजरने वाले मेलार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीड़-भाड़ एवं अतिक्रमण से निबटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काफी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था भी की गयी है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि हरिहर नाथ द्वार के पास ही मेला नियंत्रण कक्ष एवं नखाश थाना अवस्थित हैं. जहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान के साथ-साथ मेला मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति रहती है. लेकिन अतिक्रमण की ओर किसी का ध्यान नहीं जा पा रहा है.