दुकानदारों ने डीआरएम के स्थानांतरण की आवाज उठायी

दुकानदारों ने डीआरएम के स्थानांतरण की आवाज उठायीनोट. फोटो नंबर 16 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- बैठक करते दुकानदार सोनपुर. स्थानीय स्टेशन गेट पर सारण प्रमंडल विकास संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा विगत दिनों न्यू मार्केट में दुकानदारों एवं ग्राहकों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:29 PM

दुकानदारों ने डीआरएम के स्थानांतरण की आवाज उठायीनोट. फोटो नंबर 16 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- बैठक करते दुकानदार सोनपुर. स्थानीय स्टेशन गेट पर सारण प्रमंडल विकास संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा विगत दिनों न्यू मार्केट में दुकानदारों एवं ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करने एवं झूठे मुकदमे में फंसाये जाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि डीआरएम द्वारा आये दिन दुकानदारों एवं ग्राहकों को परेशान किया जा रहा है. साथ ही उनके लोगों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है. इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर का स्थानांतरण होना जरूरी है. स्थानांतरण नहीं होने पर कभी भी कोई घटना को अंजाम इन लोगों द्वारा दी जा सकती है. इन सभी बातों को शिष्टमंडल के रूप में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी एवं रेल मंत्री सुरेश प्रभु, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डीआरएम के स्थानांतरण की मांग एवं इनके द्वारा किये गये कार्यों के संबंध में अवगत कराया जायेगा. बैठक में अनिल सिंह, जगरनाथ राय, संतोष ठाकुर, तरुण कुमार, विजय साह, राजन प्रसाद महतो, सुधीर कुमार राय, महेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version