पूर्व रजस्ट्रिार समेत तीन से मांगा जवाब
पूर्व रजिस्ट्रार समेत तीन से मांगा जवाबछपरा. बिना नये कुलपति के आदेश के ही विवि से संबद्ध तीन कॉलेजों को अनुदान राशि भेजे जाने के मामले में पूर्व रजिस्ट्रार डॉ आरपी बबलू, एफओ राजकिशोर सिन्हा व वित्त विभाग के कर्मी अमिताभ पाठक से कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने शो कॉज जारी किया है. शो […]
पूर्व रजिस्ट्रार समेत तीन से मांगा जवाबछपरा. बिना नये कुलपति के आदेश के ही विवि से संबद्ध तीन कॉलेजों को अनुदान राशि भेजे जाने के मामले में पूर्व रजिस्ट्रार डॉ आरपी बबलू, एफओ राजकिशोर सिन्हा व वित्त विभाग के कर्मी अमिताभ पाठक से कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने शो कॉज जारी किया है. शो कॉज का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.