दो शक्षिकिा का नियोजन रद्द, एफआइआर
दो शिक्षिका का नियोजन रद्द, एफआइआर मशरक. टीइटी का प्रमाण पत्र जाली पाये जाने की वजह से दो शिक्षिका का नियोजन रद्द करते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में बीइओ ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उत्तर हरिजन टोला की पंचायत शिक्षिका अनुरंजना कुमारी तथा […]
दो शिक्षिका का नियोजन रद्द, एफआइआर मशरक. टीइटी का प्रमाण पत्र जाली पाये जाने की वजह से दो शिक्षिका का नियोजन रद्द करते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में बीइओ ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उत्तर हरिजन टोला की पंचायत शिक्षिका अनुरंजना कुमारी तथा प्राथमिक विद्यालय हिंदी अरना के रंधीर कुमार के टीइटी प्रमाण पत्र जाली होने की बात बतायी गयी है.