जनता की आवाज बुलंद करूंगा : दूबे

जलालपुर : लोगों की सेवा करना मेरा कर्तव्य ही नहीं बल्कि मेरा धर्म है. मांझी की जनता जिस विश्वास और उम्मीद के साथ मुझे यह बागडोर सौंपा है, उसे मैं धर्म मान कर उसको पूरा करने का प्रयास करूंगा. ये बातें मांझी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे ने कहीं. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 1:06 AM

जलालपुर : लोगों की सेवा करना मेरा कर्तव्य ही नहीं बल्कि मेरा धर्म है. मांझी की जनता जिस विश्वास और उम्मीद के साथ मुझे यह बागडोर सौंपा है, उसे मैं धर्म मान कर उसको पूरा करने का प्रयास करूंगा. ये बातें मांझी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे ने कहीं. वे बुधवार को जलालपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित अभिनंदन सह आभार समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं बल्कि यह मांझी की तमाम जनता की जीत है. श्री दूबे ने कहा कि जिस उम्मीद व आशा के साथ आपने मुझे अपनी बातों को बिहार के बड़े पंचायत में रखने के लिए चुना है,
मैं उसे आपकी आवाज बनकर रखने का काम करूंगा. इस अवसर पर संबोधित करने वालों में बुद्धन प्रसाद यादव, बलागुल मोबीन, वीरेंद्र रायस, मुन्ना मिश्र, हरेश तिवारी, आजाद ब्रजेंद्र, जग्गा सिंह, मनोज मिश्र, प्रभुनाथ सिंह, ललनदेव तिवारी सहित दर्जन भर लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विजय कुमार विद्यार्थी, मनोज कुमार तिवारी, परवेज आलम आदि लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version