मनोवज्ञिान की विभागाध्यक्ष सम्मानित

मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष सम्मानित नोट: फोटो नाम से है. छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रेणुका कुमारी सिन्हा को ‘हर प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल स्टडीज’ आगरा के द्वारा उनके बिहेवियरल विज्ञान, साहित्य, मानविकी तथा सामाजिक विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान के फलस्वरूप लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है. इस आशय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:09 PM

मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष सम्मानित नोट: फोटो नाम से है. छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रेणुका कुमारी सिन्हा को ‘हर प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल स्टडीज’ आगरा के द्वारा उनके बिहेवियरल विज्ञान, साहित्य, मानविकी तथा सामाजिक विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान के फलस्वरूप लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है. इस आशय का प्रमाणपत्र देते हुए संस्था के चेयरमैन महेश भार्गव ने कहा है कि डॉ सिन्हा एक धनात्मक सोच, नवाचारी विचारों की एक कर्तव्यनिष्ठ विद्वान हैं. उल्लेखनीय है कि अनेक वर्षों तक स्थानीय जयप्रकाश महिला कॉलेज में कार्यरत रहने के पश्चात संपति विश्वविद्यालय विभाग में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. अनेक शिक्षकों ने डॉ सिन्हा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version