आज शराब व्यवसायी करेंगे धरना व प्रदर्शन
आज शराब व्यवसायी करेंगे धरना व प्रदर्शन छपरा (कोर्ट). बिहार सरकार की नयी शराब नीति के खिलाफ जिले के शराब व्यवसायियों द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. शराब व्यवसायियों का कहना है कि नयी नीति के अनुसार, सरकार पूरे सूबे में खुदरा शराब की बिक्री बिहार स्टेट ब्रेवरीज कंपनी लिमिटेड के द्वारा दुकान खुलवा […]
आज शराब व्यवसायी करेंगे धरना व प्रदर्शन छपरा (कोर्ट). बिहार सरकार की नयी शराब नीति के खिलाफ जिले के शराब व्यवसायियों द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. शराब व्यवसायियों का कहना है कि नयी नीति के अनुसार, सरकार पूरे सूबे में खुदरा शराब की बिक्री बिहार स्टेट ब्रेवरीज कंपनी लिमिटेड के द्वारा दुकान खुलवा कर चलाने जा रही है. इस निर्णय से राज्य के लाखों युवक बेरोजगार हो जायेंगे. इसी नीति के विरोध में शराब व्यवसायी जिला समाहर्ता के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. उक्त जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. विज्ञप्ति में हस्ताक्षर करनेवालों में मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, दिलीप कुमार यादव, कृष्ण मेनन महाराज, गोपाल सिंह, मनोज कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, कौशल कुमार और संजय कुमार आदि शामिल हैं.