31 तक जेपी के गांव के हर घर में शौचालय खुशखबरी. 31 मार्च तक जिले की 11 पंचायतों में व अगले वित्तीय वर्ष में कुल 48 पंचायतों के हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री की नवामी गंगे योजना, लोहिया स्वच्छता मिशन, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ग्रामीण के तहत बनने हैं ये शौचालय संवाददात, छपरा (सदर)लोकनायक जयप्रकाश की जन्मस्थली सिताबदियारा में पंचायत के ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्त करने का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा किया जायेगा. वहीं, मार्च 2016 तक अन्य 10 पंचायतों में भी लोहिया स्वच्छता मिशन जल एवं स्वच्छता मिशन तथा नवामी गंगे के तहत 11 पंचायतों के सभी लोगों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करा कर खुले में शौचालय से मुक्त कराने की योजना है. नवामी गंगे योजना समेत 48 पंचायतों में वर्ष 2016 में सभी घरों में शौचालयजिला जल एवं स्वच्छता मिशन के समन्वयक के अनुसार, मार्च तक सोनपुर प्रखंड की सबलपुर पूर्वी, सबलपुर मध्य, कसमर, कल्याणपुर, गंगाजल, सदर प्रखंड की डुमरी, मुसेपुर, रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियारा, बनियापुर प्रखंड की मणिकपुरा, मढ़ौरा प्रखंड की रसूलपुर एवं ओल्हनपुर पंचायतों में सभी घरों में शौचालय तैयार कर खुले में शौच करने में की प्रवृत्ति पर रोक लगायी जायेगी. नवामी गंगे योजना के तहत 31 पंचायतों के हर घर में शौचालयकेंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी नवामी गंगे योजना के तहत सारण जिले के दिघवारा, सोनपुर तथा सदर प्रखंड के 31 पंचायतों के भी हर 31 पंचायत के सभी गांवों में शौचालय का निर्माण कराना है. जिला समन्वयक के अनुसार इसके लिए संबंधित पंचायतो के वैसे परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके पास शौचालय नहीं है. 12 हजार रुपये मिलेगी प्रोत्साहन राशिलोहिया स्वच्छता मिशन, नवामी गंगे योजना तथा जल एवं स्वच्छता मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय बनानेवाले लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से शौचालय निर्माण के बाद 12 हजार रुपये भेजे जायेंगे. इसके तहत उन्हें शौचालय के अलावा बगल में एक छोटी पानी टंकी भी बनानी होगी. यदि लाभुक ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें 10 हजार रुपये ही दिये जायेंगे. तीन हजार रुपये लाभुकों को अपने संसाधन से खर्च करने होंगे. प्रखंड स्तर पर विभागीय पदाधिकारी एवं मुखियाओं को जिम्माशौचालय निर्माण की इन योजनाओं के तहत प्रखंड स्तर पर पीएचइडी के एसडीओ, कनीय अभियंता एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड समन्वयक के अलावा संबंधित पंचायत के मुखिया की इन योजनाओं के तहत शौचालय निर्माण में विशेष भूमिका होगी. ऐसी स्थिति में संबंधित पंचायतों के नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों को भी शौचालय निर्माण की दिशा में प्रर्याप्त सहयोग करने की जरूरत है. लोकनायक जयप्रकाश की जन्मस्थली सिताबदियारा पंचायत के अलावा विभिन्न प्रखंडों की 11 पंचायतों को 31 मार्च तक हर घर में शौचालय बना कर इन पंचायतों को खुले में शौच से मुक्ति कराना है. वहीं, अगले वर्ष में शौचालय निर्माण की योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि देकर 48 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब्दुल मुजीब जिला समन्वयक, छपरा
31 तक जेपी के गांव के हर घर में शौचालय
31 तक जेपी के गांव के हर घर में शौचालय खुशखबरी. 31 मार्च तक जिले की 11 पंचायतों में व अगले वित्तीय वर्ष में कुल 48 पंचायतों के हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री की नवामी गंगे योजना, लोहिया स्वच्छता मिशन, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ग्रामीण के तहत बनने हैं ये शौचालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement