पेंशनरों की समस्याओं को किया जायेगा दूर

पेंशनरों की समस्याओं को किया जायेगा दूरवरीय नागरिकों ने छपरा विधायक को किया सम्मानित नोट. फोटो नंबर 17 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- विधायक को सम्मानित करते वरीय नागरिक छपरा. पेंशनर दिवस के अवसर पर प्रायाणिक के तत्वावधान में गुरुवार को पेंशनर सह वरीय नागरिकों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक डॉ सीएन गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:41 PM

पेंशनरों की समस्याओं को किया जायेगा दूरवरीय नागरिकों ने छपरा विधायक को किया सम्मानित नोट. फोटो नंबर 17 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- विधायक को सम्मानित करते वरीय नागरिक छपरा. पेंशनर दिवस के अवसर पर प्रायाणिक के तत्वावधान में गुरुवार को पेंशनर सह वरीय नागरिकों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक डॉ सीएन गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. डॉ गुप्ता को अंगवस्त्र एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया एवं अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया. स्वागत भाषण प्रो केके द्विवेदी ने दिया तो प्रायाणिक के महासचिव ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया. उन्होंने पेंशनरों की समस्या के साथ ही संस्था के स्थापना व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. डॉ गुप्ता ने अपने अभिभाषण में पेंशनरों की समस्याओं के समाधान में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. समारोह की अध्यक्षता प्रो डीपी सिन्हा ने की. वहीं, रामप्रवेश सिंह, बालदेव ठाकुर, राम व्यास ओझा, पारसनाथ प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, अशोक गिरि, नागेंद्र गिरि, जयप्रकाश वर्मा, प्रो डॉ रामाश्रय सिन्हा, प्रो डॉ एचके वर्मा, प्रो राजगृह सिंह, जुगेश्वर शर्मा, शत्रुध्न प्रसाद सिंह, अभिनंदन सिंह आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की सफलता में प्रत्युष ओझा, अवधेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, ईश्वर प्रसाद, प्रो राजेंद्र प्रसाद, जगरनाथ तिवारी आदि ने सक्रिय सहयोग किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ ललन पांडेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version