हत्या के जुर्म में पिता व पुत्र को उम्रकैद

छपरा (कोर्ट) : जमीन संबंधी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर देने के मामले में आरोपित बनाये गये पिता-पुत्र को न्यायालय ने आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनायी है. गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय दीनानाथ पांडेय ने सत्रवाद संख्या 274/11 के दो आरोपितों एकमा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी सुरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:53 AM
छपरा (कोर्ट) : जमीन संबंधी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर देने के मामले में आरोपित बनाये गये पिता-पुत्र को न्यायालय ने आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनायी है. गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय दीनानाथ पांडेय ने सत्रवाद संख्या 274/11 के दो आरोपितों एकमा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी सुरेश सिंह और उनके पुत्र विजय कुमार सिंह को आजीवन करावास तथा पांच हजार अर्थदंड, जिसे नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त की सजा सुनायी है.
मामले में सरकार का पक्ष रखनेवाले अपर लोक अभियोजक प्रमोद भरतिया ने बताया कि 6 दिसंबर, 2010 को हरपुर निवासी सकलदीप सिंह की उपरोक्त आरोपितों के द्वारा धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र गोपाल सिंह, जो घटना का प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी हैं, ने एकमा थाना कांड संख्या 169/10 में उपरोक्त पिता-पुत्र के अलावा अन्य को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version