मशरक में टेस्ट परीक्षा का डीइओ ने किया निरीक्षण

मशरक में टेस्ट परीक्षा का डीइओ ने किया निरीक्षण नोट. फोटो नंबर 18 सीएचपी 9 है. कैप्सन होगा- परीक्षा का निरीक्षण करते डीइओ संवाददाता, मशरकप्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण डीइओ अवधेश बिहारी ने किया. उच्च विद्यालय, मशरक, उच्च विद्यालय, चैनपुर एवं उच्च विद्यालय, हरपुर जान में माध्यमिक परीक्षा 2016 के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:21 PM

मशरक में टेस्ट परीक्षा का डीइओ ने किया निरीक्षण नोट. फोटो नंबर 18 सीएचपी 9 है. कैप्सन होगा- परीक्षा का निरीक्षण करते डीइओ संवाददाता, मशरकप्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण डीइओ अवधेश बिहारी ने किया. उच्च विद्यालय, मशरक, उच्च विद्यालय, चैनपुर एवं उच्च विद्यालय, हरपुर जान में माध्यमिक परीक्षा 2016 के लिए चल रही जांच परीक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या का मिलान पंजीयन सूची से किया. मिलान करने के बाद कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन से संतुष्ट हो कर प्रधानाध्यापकों की सराहना की. वहीं, मध्य विद्यालय आश्रम में मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं बनाये जाने पर नाराजगी जताते हुए सुधार के लिए सख्त निर्देश दिये. मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मजिस्टर सिंह, कार्यालय सहायक संजय कुमार, संजीव कुमार बीआरपी ने परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का भौतिक सत्यापन किया.

Next Article

Exit mobile version