सौर्य ऊर्जा प्लांट लगाने की सांसद सीग्रीवाल ने की मांग
सौर्य ऊर्जा प्लांट लगाने की सांसद सीग्रीवाल ने की मांग छपरा. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बिहार में सौर्य ऊर्जा के द्वारा बिजली उत्पादन का बड़ा संयंत्र स्थापित किये जाने की मांग करते हुए लोकसभा में शुक्रवार को मामला उठाया. श्री सीग्रीवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि महाराजगंज के सारण एवं […]
सौर्य ऊर्जा प्लांट लगाने की सांसद सीग्रीवाल ने की मांग छपरा. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बिहार में सौर्य ऊर्जा के द्वारा बिजली उत्पादन का बड़ा संयंत्र स्थापित किये जाने की मांग करते हुए लोकसभा में शुक्रवार को मामला उठाया. श्री सीग्रीवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि महाराजगंज के सारण एवं सीवान जिलाें के क्षेत्र में सौर्य ऊर्जा का विस्तृत प्लांट लगाया जा सकता है. प्लांट लगने से महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल जायेगी. श्री सीग्रीवाल ने दूसरी मांग करते हुए सारण जिले में प्रधानमंत्री योजना के तहत बने सड़कों के टूटने-फूटने की जानकारी देते हुए केंद्रीय दल भेज कर इसका निरीक्षण कराने तथा मरम्मत कराये जाने की मांग की है.