फिरौती वसूलने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार
खुलासा. युवती का अपहरण कर दो निर्दोष लोगों को फंसाने की रची गयी थी साजिश छपरा (सारण) : मंडल कारा में बंद अपराधियों द्वारा एक युवती का अपहरण कर दो निर्दोष लोगों को फंसाने तथा 60 हजार फिरौती मांगने का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने […]
खुलासा. युवती का अपहरण कर दो निर्दोष लोगों को फंसाने की रची गयी थी साजिश
छपरा (सारण) : मंडल कारा में बंद अपराधियों द्वारा एक युवती का अपहरण कर दो निर्दोष लोगों को फंसाने तथा 60 हजार फिरौती मांगने का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने शुक्रवार को न केवल इस मामले का रहस्योद्घाटन किया, बल्कि अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया.
भगवान बाजार थाने के पुअनि संतोष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत नेहा कुमारी को मंडल कारा के पास से बरामद किया और अपहरणकर्ता सेराज मियां को गिरफ्तार कर लिया. फिरौती की राशि लेने के लिए सेराज मियां अपहृत नेहा कुमारी को लेकर पहुंचा था.
क्या है मामला : भूमि विवाद के कारण जेल में बंद ओमप्रकाश सिंह ने षड्यंत्र के तहत नेहा कुमारी का अपहरण करवा दिया और नेहा के परिजनों ने इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी.
पुलिस ने इस मामले में तरैया थाना क्षेत्र के पचरौड़ गांव के असगर अली तथा संग्रामपुर के पुलिस सिंह उर्फ रामजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों से जेल में बंद ओमप्रकाश सिंह 60 हजार की रंगदारी की मांग करने लगा और नहीं देने पर नेहा की हत्या कर फंसाने की धमकी देने लगा. असगर की पत्नी सैमून निशा भी जब अपने पति से जेल में मिलने आती थी, तो उससे 60 हजार रुपये की फिरौती मांगी जाती थी. सैमून ने इसकी एसपी से शिकायत की. इसी पर एसपी ने विशेष टीम का गठन किया और टीम ने इसका उद्भेदन कर दिया.
बाइक चोरी में जेल गया था सेराज : बाइक चोरी के मामले में सेराज मियां जेल गया था. वह दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर गोसाइपुर का रहनेवाला है. उसके साथ त्रिलोकचक का चंदन सिंह भी जेल गया था. जेल में ही ओमप्रकाश सिंह ने सेराज और चंदन के साथ मिल कर अपहरण का षडंयत्र रचा था. ओमप्रकाश अब भी जेल में बंद है. सेराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि चंदन सिंह की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
तीन माह से बंद है निर्दोष : नेहा के अपहरण मामले में तीन माह से असगर मियां और पुलिस सिंह बंद हैं. दोनों इस मामले में निर्दोष है.
अपहृत नेहा की बरामदगी और अपहरणकर्ता सेराज की गिरफ्तारी से इसका खुलासा हुआ है और यह बात भी सामने आयी है कि नेता तथा उसके परिजनों ने ओमप्रकाश के साथ मिल कर यह षड्यंत्र रचा था.
क्या कहती है पुलिस
मंडल कारा में बंद अपराधी द्वारा अपहरण का षड्यंत्र रच कर फिरौती मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इस मामले में स्वयं अपहृत भी संलिप्त है. फिरौती की राशि लेने के लिए एक अपराधी के साथ जेल गेट पर पहुंची युवती को बरामद तथा अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
राकेश कुमार राय
पुअनि, भगवान बाजार थाना, छपरा