जेल में अपराधी बनाते हैं वारदात की योजना

जेल में अपराधी बनाते हैं वारदात की योजना चौकसी. कैदियों पर पुलिस ने बढ़ायी सतर्कता, कई कैदियों के कार्यकलापों पर रखी जा रही है नजर जेल के गेट से गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासानोट : छपरा जेल का फोटो हैसंवाददाता, छपरा (सारण)मंडल कारा में बंद अपराधियों के कारनामे की वजह से एक बार फिर सुर्खियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:21 PM

जेल में अपराधी बनाते हैं वारदात की योजना चौकसी. कैदियों पर पुलिस ने बढ़ायी सतर्कता, कई कैदियों के कार्यकलापों पर रखी जा रही है नजर जेल के गेट से गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासानोट : छपरा जेल का फोटो हैसंवाददाता, छपरा (सारण)मंडल कारा में बंद अपराधियों के कारनामे की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है. जेल के अंदर बंद अपराधियों द्वारा अपहरण, लूट, हत्या तथा रंगदारी की योजना बनाने और अंजाम देने का कई बार खुलासा हो चुका है. कई बड़ी आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान में इसका खुलासा पुलिस ने किया है और जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी है. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही वाकया हुआ. जब जेल के गेट पर रंगदारी के रुपये लेने के लिए अपहृत युवती को लेकर पहुंचे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जेल में बनी थी योजना इसुआपुर के नेहा कुमारी का अपहरण कर दो लोगों को फंसाने और उनसे रंगदारी वसूलने की योजना मंडल कारा में ही बनी थी. मजे की बात यह है कि अपहृत युवती भी इस षड्यंत्र में शामिल थी. बाइक चोरी के मामले में दिघवारा थाना क्षेत्र के त्रिलोकचक निवासी चंदन सिंह तथा गोराइपुर गांव के सेराज मियां को पुलिस ने जेल भेजा. जेल में पहले से बंद ओमप्रकाश सिंह ने इन दोनों के साथ नेहा के अपहरण का नाटक रच कर रंगदारी वसूलने की योजना बनायी. प्राथमिकी दर्जजेल में बंद एक अपराधी ओमप्रकाश सिंह समेत तीन के खिलाफ रंगदारी मांगने तथा गलत ढंग से अपहरण के मामले में फंसाये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की सैमुन निशा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में नामजद किये गये अपराधियों में से एक अपराधी पहले से जेल में बंद है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र का घेघटा निवासी ओमप्रकाश है. वहीं, चंदन सिंह और सेराज मियां दिघवारा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पुलिस ने सेराज मियां को गिरफ्तार कर लिया है और चंदन सिंह की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. असगर व बलिस्टर की जमानत के बढ़े आसारनेहा के अपहरण मामले में तीन माह से जेल में बंद असगर अली तथा बलिस्टर सिंह उर्फ पुलिस सिंह को अब जमानत मिलने के आसार बढ़ गये हैं. असगर अली तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर तथा बलिस्टर सिंह संग्रामपुर गांव के रहनेवाले हैं. इन्हीं दोनों को फंसाने के लिए नेहा के अपहरण का नाटक रचा गया था. ओमप्रकाश को रिमांड पर लेगी पुलिस मंडल कारा में बंद अपराधी ओमप्रकाश सिंह को पुलिस रिमांड पर लेगी. इसकी तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है. ओमप्रकाश पर जेल के अंदर अपहरण का नाटक रच कर रंगदारी वसूलने का साक्ष्य पुलिस को मिला है. पुलिस ने गिरफ्तार सेराज मियां को जेल भेज दिया है. इस मामले में चंदन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस ने कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. क्या कहती है पुलिस जेल में बंद अपराधी ओमप्रकाश सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा और पूछताछ होगी. इसकी तैयारी की जा रही है. गिरफ्तार सेराज मियां को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में फरार चंदन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.संतोष कुमारपुलिस अवर निरीक्षक, भगवान बाजार थाना, छपरा

Next Article

Exit mobile version