अवैध शराब की भट्ठी को किया गया ध्वस्त
अवैध शराब की भट्ठी को किया गया ध्वस्त डोरीगंज (छपरा). थाना क्षेत्र की मुसेपुर पंचायत स्थित नेहाला टोले के दियारे में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया तथा मौके से पांच सौ लीटर सोडा एवं 20 लीटर अवैध शराब बरामद की. थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बरामद […]
अवैध शराब की भट्ठी को किया गया ध्वस्त डोरीगंज (छपरा). थाना क्षेत्र की मुसेपुर पंचायत स्थित नेहाला टोले के दियारे में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया तथा मौके से पांच सौ लीटर सोडा एवं 20 लीटर अवैध शराब बरामद की. थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बरामद पांच सौ लीटर सोडा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.