जिले के छह पेंटरों की प्रदर्शनी पटना में
जिले के छह पेंटरों की प्रदर्शनी पटना में छपरा. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, पटना की तक्षशीला आर्ट गैलरी में आगामी 22-23 दिसंबर को आयोजित ग्रुप पेंटिंग एक्जिविशन में सारण के छह युवा पेंटर शिरकत करेंगे. राज्य व देश भर के कला पारखी एवं कलाकार एक्जिविशन में उनकी रचनाओं को देखेंगे व अपनी टिप्पणियां देंगे. […]
जिले के छह पेंटरों की प्रदर्शनी पटना में छपरा. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, पटना की तक्षशीला आर्ट गैलरी में आगामी 22-23 दिसंबर को आयोजित ग्रुप पेंटिंग एक्जिविशन में सारण के छह युवा पेंटर शिरकत करेंगे. राज्य व देश भर के कला पारखी एवं कलाकार एक्जिविशन में उनकी रचनाओं को देखेंगे व अपनी टिप्पणियां देंगे. यह पहला मौका होगा, जब एक साथ जिले के आधा दर्जन कलाकार अपनी कृतियां सूबे की प्रतिष्ठित दीर्घा में अपनी कृतियां प्रदर्शित करेंगे. एक्जीविशन में अशोक कुमार, मोनू कुमार गुप्ता, नेहा नुपुर, नीरज कुमार, अंकिता नुपुर एवं रवि रंजन शामिल होंगे. जिले के कलाकारों व कला प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रदर्शनी का उद्घाटन सूबे के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम करेंगे.