उर्दू शक्षिक अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा आवेदन

उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा आवेदन छपरा. उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों ने शनिवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर डीपीओ स्थापना कार्यालय द्वारा सूची का अनुमोदन नहीं किये जाने पर संशय का इजहार किया है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ जहां स्थापना अनुमोदन नहीं करा रहा है, वहीं अभी तक तीन नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 8:27 PM

उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा आवेदन छपरा. उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों ने शनिवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर डीपीओ स्थापना कार्यालय द्वारा सूची का अनुमोदन नहीं किये जाने पर संशय का इजहार किया है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ जहां स्थापना अनुमोदन नहीं करा रहा है, वहीं अभी तक तीन नगर पंचायत, 16 प्रखंड एवं 310 पंचायत इकाइयों ने अनुमोदन के लिए अपनी अंतिम सूची को जमा तक नहीं किया है. उन्होंने अधिकारियों व इकाइयों की निष्क्रियता से सरकार द्वारा घोषित शेड्यूल का पालन नहीं होने एवं इस बीच अभ्यर्थियों का शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण होने की बात कही. अभ्यर्थियों ने डीएम से अपने स्तर से जांच करने व इकाइयों व अधिकारियों को शेड्यूल का पालन करने का निर्देश देने का आग्रह किया है. आवेदन देनेवालों में खैरूल वश, सैफ हसन, नेयाज अहमद, मो जफर, आलम अंसारी, मो एहसान अंसारी, मो रसीद अली, महताब आलम, नजरे आजमी आदि प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version