चंडी में बस ने मां-बेटे को मारी ठोकर, बेटे की मौत

चंडी में बस ने मां-बेटे को मारी ठोकर, बेटे की मौतचंडी. बस की चपेट में बाइक सवार मां-पुत्र आ गये. हादसे में पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट गांव के पास हुई. घटना के तत्काल बाद बस का चालक बस को मौके से लेकर भागने में कामयाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:38 PM

चंडी में बस ने मां-बेटे को मारी ठोकर, बेटे की मौतचंडी. बस की चपेट में बाइक सवार मां-पुत्र आ गये. हादसे में पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट गांव के पास हुई. घटना के तत्काल बाद बस का चालक बस को मौके से लेकर भागने में कामयाब रहा. स्थानीय दरियापुर गांव निवासी राजीव कुमार अपनी मां को बाइक पर बैठा कर पटना से गांव लौट रहा था. जैसे ही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस से बाइक को जबरदस्त ठोकर लग गयी. मृतक की पहचान स्थानीय दरियापुर गांव निवासी वासुदेव प्रसाद के पुत्र के रूप में की गयी है. पटना पुलिस ने अपहरण के आरोपित को किया गिरफ्तारकतरीसराय. शुक्रवार की रात में पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस और कतरीसराय थाने की पुलिस के सहयोग से स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र अभिमन्यु चौधरी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभिमन्यु के खिलाफ पटना पत्रकार नगर थाने में अपहरण कांड का मामला दर्ज है. शुक्रवार की देर रात पटना पत्रकार नगर की पुलिस ने छापेमारी की. अभिमन्यु चौधरी बहुत दिनों से फरार चल रहा था. चार को बंधक बना लूटीं बाइकेंबिहारशरीफ. शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने चार लोगों को बंधक बना कर उनकी दो मोटरसाइकिलें, चार मोबाइल व हजारों नकद लूट लिये. घटना नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हॉल्ट के समीप हुई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक सवार चारों लोगों को मौके पर हाथ-पैर बांध कर फरार हो गये. चारों व्यक्ति दीपक कुमार, धर्मवीर, दिनेश व सुजीत को बंधक बना कर लूटपाट की गयी. चेन्नई पुलिस ने एक को लिया हिरासत मेंबिहारशरीफ. एक प्रमुख जांच एजेंसी द्वारा एक मामले में चेन्नई से एक युवक को हिरासत में लेकर उसे इस्लामपुर थाने लाया गया है. इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक को किस मामले में हिरासत में लिया गया है. इसलामपुर थानाध्यक्ष ने यह कहते हुए बताने से मना कर दिया कि पूछताछ के बाद ही इस संबंध में कुछ विशेष कहना ज्यादा बेहतर होगा. सूत्रों की मानें तो यह मामला किसी प्रतियोगिता परीक्षा में फर्जी तरीके से स्कॉलर को बैठाने का है.

Next Article

Exit mobile version