जेपीविवि के तीन पूर्व कुलसचिव समेत आठ निलंबित
जेपीविवि के तीन पूर्व कुलसचिव समेत आठ निलंबित छपरा (सारण). उत्तर पुस्तिका घोटाला मामले में आरोपित तीन पूर्व कुलसचिव, दो पूर्व परीक्षा नियंत्रक समेत आठ पदाधिकारियों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया. राजभवन के निर्देश के आलोक में वीसी प्रो लोकेशचंद्र ने यह कार्रवाई की है. कुलसचिव डॉ अशोक कुमार ने बताया कि राजभवन […]
जेपीविवि के तीन पूर्व कुलसचिव समेत आठ निलंबित छपरा (सारण). उत्तर पुस्तिका घोटाला मामले में आरोपित तीन पूर्व कुलसचिव, दो पूर्व परीक्षा नियंत्रक समेत आठ पदाधिकारियों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया. राजभवन के निर्देश के आलोक में वीसी प्रो लोकेशचंद्र ने यह कार्रवाई की है. कुलसचिव डॉ अशोक कुमार ने बताया कि राजभवन के निर्देश पर आठ पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है. सभी के खिलाफ उत्तर पुस्तिका घोटाले का मामला निगरानी के न्यायालय में चल रहा है.