17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूब हुई खरीदारी, बच्चों ने की मस्ती

खूब हुई खरीदारी, बच्चों ने की मस्तीहरिहर क्षेत्र. सोनपुर मेले में रविवार को उमड़ी मेला घूमनेवालों की भीड़, पटा रहा चिड़िया बाजार गंडक पुल से लेकर मीना बाजार तक दिखे मेला घूमनेवाले नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, सोनपुरविश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में रविवार को मेलार्थियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. गंडक […]

खूब हुई खरीदारी, बच्चों ने की मस्तीहरिहर क्षेत्र. सोनपुर मेले में रविवार को उमड़ी मेला घूमनेवालों की भीड़, पटा रहा चिड़िया बाजार गंडक पुल से लेकर मीना बाजार तक दिखे मेला घूमनेवाले नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, सोनपुरविश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में रविवार को मेलार्थियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. गंडक पुल से लेकर मीना बाजार तक, स्टेशन से लेकर महेश्वर चौक तक मेलार्थियों की भीड़ के कारण सामान की जमकर खरीद-बिक्री हुई. रविवार होने की वजह से सरकारी व निजी संंस्थानों में काम करनेवाले कर्मियों ने अपने बच्चों के साथ मेले में घूम-घूम कर पसंदीदा सामान की खरीदारी की. वहीं घंटों ग्रामश्री मंडप या सहकारिता विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. लोगों के आकर्षण का केंद्र चिड़िया बाजार भी रहा. कुछ लोगों ने जहां चिड़ियों की खरीदारी की, वहीं विभिन्न नस्लों के कुत्ते को देखने व खरीदने का दौर पूरे दिन चला. अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुराने गंडक पुल से लेकर सोनपुर स्टेशन गेट तक तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के मेले के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए यातायात व्यवस्था को वन वे कर दिया था. मेले में छोटे-छोटे बच्चों के लिए मौत का कुआं व विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. शाम ढलने के बाद भी मेला घूमनेवालों की भीड़ में कमी नहीं आयी. एक ओर सुबह से आये मेलार्थी अपने घरों की ओर लौटते दिखे, तो दूसरी ओर लोक गायिका मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम का आनंद उठाने व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल के अलावा रात में मेले का आनंद उठाने आनेवाले लोगों का भी तांता लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें