ऑडिशन में 30 कलाकारों का हुआ चयन
ऑडिशन में 30 कलाकारों का हुआ चयन नोट. फोटो नंबर 21 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- बच्चों को पुरस्कृत करते आयोजक छपरा (सारण). एस सीरीज फिल्म प्रोडक्शन हाउस तथा सेवेन डेज स्ट्रीट स्टेप अप मून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नच के दिखा सीजन 2 के ऑडिशन में 30 कलाकारों का चयन किया गया. पुन: […]
ऑडिशन में 30 कलाकारों का हुआ चयन नोट. फोटो नंबर 21 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- बच्चों को पुरस्कृत करते आयोजक छपरा (सारण). एस सीरीज फिल्म प्रोडक्शन हाउस तथा सेवेन डेज स्ट्रीट स्टेप अप मून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नच के दिखा सीजन 2 के ऑडिशन में 30 कलाकारों का चयन किया गया. पुन: 27 दिसंबर को ऑडिशन का आयोजन होगा. प्रतियोगिता के दौरान सीनियर, जूनियर तथा युगल समूह में 125 प्रतिभागियों ने अपने कला-कौशल का प्रदर्शन कर फाइनल प्रतियोगिता के लिए जोर-आजमाइश की. इस अवसर पर निर्णायक मंडली की प्रतियोगिता के संचालन में अमित शर्मा, कुंदन कुमार रावत, राहुल वर्मा, विक्की आर्या आदि ने भाग लिया. आयोजक सोनू सिंह ने बताया कि फाइनल प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागी शामिल होंगे. अब तक 30 प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है. 10 अन्य के चयन के लिए 27 दिसंबर को ऑडिशन होगा.