सरकारी योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं कर्मी: बीडीओ

सरकारी योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं कर्मी: बीडीओ नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. ग्रामीण विकास विभाग व जीविका के सहयोग से प्रखंड के जनक र्इश्वरी उच्च विद्यालय, शीतलपुर के परिसर में सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सोमवार को बीडीओ राजमीति पासवान ने किया. उद्घाटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 8:31 PM

सरकारी योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं कर्मी: बीडीओ नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. ग्रामीण विकास विभाग व जीविका के सहयोग से प्रखंड के जनक र्इश्वरी उच्च विद्यालय, शीतलपुर के परिसर में सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सोमवार को बीडीओ राजमीति पासवान ने किया. उद्घाटन के बाद प्रशिक्षु कर्मियों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री पासवान ने ट्रेनिंग के उद्देश्य एवं महत्व के साथ सबों को र्इमानदारी से प्रशिक्षण लेने व जनता के सहयोग के लिए काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. वहीं, जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीता कुमारी ने बताया कि 21 से 24 दिसंबर तक चलने वाले चार दिवसीय शिविर में विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत रोजगार सेवक, कृषि सलाहकार, पंचायत तकनीशियन, जीविका मित्र व समुदायिक संसाधन सेवी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. बाद में ऐसे कर्मी सर्वे का काम करने के साथ क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से रू-ब-रू कराते हुए उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे. बैठक में मनरेगा के पीओ हंसराज साह के अलावा कई कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version