25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मानी मांग, तो होगी अनश्चितिकालीन हड़ताल

नहीं मानी मांग, तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल नरमू के जोनल महामंत्री ने की आमसभा नोट. फोटो नंबर 21 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- महामंत्री का स्वागत करते रेलकर्मी छपरा (सारण). यूनियन की मांग सरकार नहीं मानेगी, तो हड़ताल होगी. इसके लिए रेलकर्मी एकजुट होकर तैयार रहें. उक्त बातें एनइ रेलवे मजदूर यूनियन के जोनल महामंत्री […]

नहीं मानी मांग, तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल नरमू के जोनल महामंत्री ने की आमसभा नोट. फोटो नंबर 21 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- महामंत्री का स्वागत करते रेलकर्मी छपरा (सारण). यूनियन की मांग सरकार नहीं मानेगी, तो हड़ताल होगी. इसके लिए रेलकर्मी एकजुट होकर तैयार रहें. उक्त बातें एनइ रेलवे मजदूर यूनियन के जोनल महामंत्री कन्हैया लाल गुप्ता ने सोमवार को कहीं. वह छपरा जंकशन पर मेकॉनिकल शाखा की ओर से आयोजित ट्रेड यूनियन के सेमिनार तथा आम सभा को संबोधित कर रहे थे. महामंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश में कर्मचारियों के हक व अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया गया है. कर्मचारियों-अधिकारियों के वेतनमान में काफी असमानता व विषमता है. श्रम कानूनों व विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रावधानों की घोर अनदेखी की गयी है. उन्होंने जनवरी, 2016 से लागू होने वाले आयोग की सिफारिशों की कड़ी आलोचना करते हुए व्यापक स्तर पर सुधार करने की जरूरतों पर बल दिया. उन्होंने इसके लिए व्यापक स्तर आंदोलन चलाने का आह्वान किया और कहा कि 11 फरवरी को हड़ताल बैलेट लिया जायेगा और 19 फरवरी को हड़ताल की नोटिस दी जायेगी. उन्होंने 7 मार्च, 2016 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की घोषणा की. इस अवसर पर मंडल मंत्री बीके सिंह, घनश्याम सिंह, एनके सिंह, एनबी सिंह, विवेकानंद मिश्रा, मथुरा तिवारी, राजकुमार सिंह, सीएस सिंह, योगेंद्र राय, दीपक कुमार, अरुण कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, शंभु पांडेय, अमित कुमार, शशिभूषण प्रसाद, पंकज कुमार, टीपी सिंह, आरएम गुप्ता, एलके शर्मा, कुणाल, एसपी रजक, आरके श्रीवास्तव, अमित कुमार द्वितीय, प्रभुनाथ सिंह, मान सिंह, ज्ञानी राम, इरफान अंसारी, राजीव रंजन, ममता कुमारी, अरविंद कुमार, अमित कुमार नमन, कृष्णा प्रसाद, सुनील कुमार पाठक आदि ने संबोधित किया. इसके पहले यूनियन के महामंत्री श्री गुप्ता के छपरा जंकशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. संध्या समय स्टेशन के बाहरी परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें