हत्या के खिलाफ शव के साथ एसपी आवास के पास प्रदर्शन 1

हत्या के खिलाफ शव के साथ एसपी आवास के पास प्रदर्शन 1 मढ़ौरा पुलिस की उदासीनता से नाराज थे परिजन व ग्रामीण डाकबंगला रोड को एक घंटा तक किया जामकैदी वैन को रोक लौटाया वापस पुलिस के आश्वासन के बाद माने लोग नोट. फोटो नंबर 21 सीएचपी 2 है. कैप्सन होगा- प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 8:47 PM

हत्या के खिलाफ शव के साथ एसपी आवास के पास प्रदर्शन 1 मढ़ौरा पुलिस की उदासीनता से नाराज थे परिजन व ग्रामीण डाकबंगला रोड को एक घंटा तक किया जामकैदी वैन को रोक लौटाया वापस पुलिस के आश्वासन के बाद माने लोग नोट. फोटो नंबर 21 सीएचपी 2 है. कैप्सन होगा- प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बात करते एसडीपीओ संवाददाता, छपरा (सारण)जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चंदा गांव में रविवार को हुई हत्या के विरोध में परिजनों तथा ग्रामीणों ने सोमवार को शव के साथ एसपी आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. वहीं, डाकबंगला रोड को करीब एक घंटा तक जाम रखा. कैदी वैन को भी रोक दिया और वापस लौटा दिया. सड़क जाम व प्रदर्शन की सूचना पाकर भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद यादव पुलिस बलों के साथ पहुंचे. बाद में एसडीपीओ राजकुमार कर्ण भी पहुंचे. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे परिजनों तथा ग्रामीणों को पुलिस पदाधिकारियों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया और जाम हटवाया. आंदोलन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि जेल से जमानत पर रिहा हुए लालू ठाकुर ने गोली मार कर वीरेंद्र सिंह की हत्या की. घटना की सूचना के घंटों बाद मढ़ौरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आरोपित लालू ठाकुर तथा उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने के प्रति पुलिस उदासीन बनी हुई है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण परिजन व ग्रामीण आक्रोशित थे. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस सोमवार को छपरा लायी थी और पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को शव सौंपा गया, तो उसे लेकर वे एसपी आवास पर पहुंचे. उस समय एसपी नहीं थे. यह सुनते ही ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर आवास के सामने शव को रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाने की पुलिस तथा वरीय पदाधिकारी सक्रिय हो गये. पुलिस पदाधिकारियों ने इस मामले में आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया और आंदोलन को समाप्त कराया.

Next Article

Exit mobile version