सदर एसडीओ कोर्ट के वकीलों ने जतायी नाराजगी

सदर एसडीओ कोर्ट के वकीलों ने जतायी नाराजगी मुकदमों की सुनवाई की तिथि को एसडीओ की अनुपस्थिति मुख्य वजह एसडीओ ने कहा, जलालपुर में नहर का बांध टूटने के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने जाने की वजह से नहीं कर सके कोर्टनोट: फोटो नंबर 22 सी.एच.पी 5 है कैप्सन होगा- एसडीओ कोर्ट में प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:24 PM

सदर एसडीओ कोर्ट के वकीलों ने जतायी नाराजगी मुकदमों की सुनवाई की तिथि को एसडीओ की अनुपस्थिति मुख्य वजह एसडीओ ने कहा, जलालपुर में नहर का बांध टूटने के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने जाने की वजह से नहीं कर सके कोर्टनोट: फोटो नंबर 22 सी.एच.पी 5 है कैप्सन होगा- एसडीओ कोर्ट में प्रदर्शन करते अधिवक्ता संवाददाता, छपरा (सदर)सदर अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में मुकदमों की परैवी करने के लिए आये दर्जनों अधिवक्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं का कहना था कि अपनी पदस्थापना के बाद से सदर एसडीओ द्वारा न्यायालय में मुकदमों की सुनवाई तिथि को नहीं सुनी जाती है. इससे सुदूर देहाती क्षेत्र से आनेवाले मुवक्किलों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. इन अधिवक्ताओं में नवल किशोर निराला, अरविंद सिंह, अंजनी कुमार पांडेय, रघुवंश सिंह, जयप्रकाश वर्मा आदि शामिल थे. हालांकि, मौके पर उपस्थित कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम ने अधिवक्ताओं से बताया कि जलालपुर में नहर का बांध टूटने के कारण हुई क्षति व उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सदर एसडीओ जलालपुर गये हुए है. यदि अधिवक्ता चाहें, तो 133 तथा 188 के मामलों को छोड़ कर अन्य सभी मामलों की सुनवाई वे कर सकते हैं. परंतु, अधिवक्ता सुनने को तैयार नहीं हुए. उधर, सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि अधिवक्ताओं के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. वह जलालपुर में नहर का बांध टूटने के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए सदर एसडीओ की हैसियत से जलालपुर गये थे, अन्यथा वे खुद मुकदमों की सुनवाई करते.

Next Article

Exit mobile version