बनियापुर के युवक की राजस्थान में मौत
बनियापुर के युवक की राजस्थान में मौत बनियापुर. राजस्थान के अलवर में रविवार की शाम स्टील प्लांट के ट्रांसफाॅर्मर के फटने से सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव में एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक लगनदेव राय का 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है. युवक का शव गांव में पहुंचते ही […]
बनियापुर के युवक की राजस्थान में मौत बनियापुर. राजस्थान के अलवर में रविवार की शाम स्टील प्लांट के ट्रांसफाॅर्मर के फटने से सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव में एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक लगनदेव राय का 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है. युवक का शव गांव में पहुंचते ही मातम छा गया एवं परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. वह दो भाइयों में बड़ा था. कुछ ही दिन पूर्व परिवार की माली स्थिति सुधारने के लिए राजस्थान के अलवर गया था.