दीप शिखा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरी बार जीता पदक नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. प्रखंड की शीतलपुर पंचायत के शीतलपुर बाबू टोला (चकिया) निवासी डॉ मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जी व हीरा कुमारी की 23 वर्षीया बेटी व ताइक्वांडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी दीप शिखा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की प्र्रतियोगिता में पदक जीत कर अपने राज्य व परिवार का नाम रोशन किया है. ओडिशा के कटक में आयोजित 34 वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार टीम की ओर से खेलते हुए दीप शिखा ने 53 से 57 किलोग्राम ग्रुप में राज्य के लिए कांस्य पदक जीता है. दीप शिखा ने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीत कर सारण का गौरव बढ़ाया है. वर्ष 2014 में भी उसने राजस्थान के जयपुर में आयोजित नेशनल ताइक्वांडों प्रतियोगिता में राज्य के लिए सिल्वर मेडल जीता था. वर्ष 2014 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद इसी साल 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री व खेल मंत्री ने दीप शिखा को राज्य खेल पुरस्कार से नवाजा था. इसमें प्रशस्ति पत्र समेत 21 हजार रुपये का चेक मिला था. पदक जीतने पर दीप शिखा को प्रमोद चौरसिया, दरोगा प्रसाद, अरविंद कुमार समेत कई लोगों ने बधाई दी है.
BREAKING NEWS
दीप शिखा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरी बार जीता पदक
दीप शिखा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरी बार जीता पदक नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. प्रखंड की शीतलपुर पंचायत के शीतलपुर बाबू टोला (चकिया) निवासी डॉ मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जी व हीरा कुमारी की 23 वर्षीया बेटी व ताइक्वांडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी दीप शिखा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement